Tuesday, July 14, 2015

होली : रंगों का त्योहार (Holi - Basanta Utsav)

होली का त्योहार रंगों का त्योहार है। इस दिन लोग एक दूसरे पर रंग फेंकते हैं और गुलाल लगाते हैं।

होली का महत्त्व - होली के साथ एक पौराणिक कथा भी जुड़ी हुई है। हिरण्यकश्यप एक राक्षस राजा था। उनके पुत्र प्रहलाद विष्णु भक्त निकला। बार बार बोलने पर भी प्रह्लाद विष्णु गन जाता थ। हिरण्य कश्यम क्रोधित हुआ एंड कई तरह उनको सजा दिय। लेकिन प्रह्लाद को भगवान की रक्षा से कुछ भी तकलीफ नहीं हुअ। हिरण्यकश्यप ने प्रहलाद को मार डालने के लिए एनपी बहन होलिका को नियुक्त किया था ! होलिका के पास एक ऐसी चादर थी , जिसे ओढ़ने पर व्यक्ति आग के प्रभाव से बच सकता था ! होलिका ने उस चादर को ओढ़कर प्रहलाद को गोद में ले लिया और अग्नि में कूद पड़ी ! वहाँ दैवीय चमत्कार हुआ ! चादर प्रह्लाद के ऊपर गिर पडी। होलिका आग में जलकर भस्म हो गई , परंतु विष्णुभक्त प्रहलाद का बाल भी बाँका न हुआ ! भक्त की विजय हुई और राक्षस की पराजय ! उस दिन सत्य ने असत्य पर विजय घोषित कर दी ! तब से लेकर आज तक होलिका-दहन की स्मृति में होली का मस्त पर्व मनाया जाता है !

मनाने की विधि - होली का उत्सव दो प्रकार से मनाया जाता है ! कुछ लोग रात्रि में लकड़ियाँ , झाड़-झंखाड़ एकत्र कर उसमे आग लगा देते हैं और समूह में होकर गीत गाते हैं ! आग जलाने की यह प्रथा होलिका-दहन की याद दिलाती है ! ये लोग रात में आतिशबाजी आदि चलाकर भी अपनी खुशी प्रकट करते हैं ! होली मनाने की दूसरी प्रथा आज सारे समाज में प्रचलित है ! होली वाले दिन लोग प्रातः काल से दोपहर 12 बजे तक अपने हाथों में लाल , हरे , पीले रंगों का गुलाल हुए परस्पर प्रेमभाव से गले मिलते हैं ! इस दिन किसी प्रकार का भेदभाव नहीं रखा जाता ! किसी अपरिचित को भी गुलाल मलकर अपने ह्रदय के नजदीक लाया जाता है !

नृत्य-गान का वातावरण - होली वाले दिन गली -मुहल्लों में ढोल-मजीरे बजते सुनाई देते हैं ! इस दिन लोग लोग समूह-मंडलियों में मस्त होकर नाचते-गाते हैं ! दोपहर तक सर्वत्र मस्ती छाई रहती है ! कोई नीले-पीले वस्त्र लिए घूमता है , तो कोई जोकर की मुद्रा में मस्त है ! बच्चे पानी के रंगों में एक-दुसरे को नहलाने का आनंद लेते हैं ! गुब्बारों में रंगीन पानी भरकर लोगों पर गुब्बारें फेंकना भी बच्चों का प्रिय खेल हो जा रहा है ! बच्चे पिचकारियों से भी रंगों की वर्षा करते दिखाई देते हैं ! परिवारों में इस दिन लड़के-लडकियाँ , बच्चे-बूढ़े , तरुण-तरुनियाँ सभी मस्त होते हैं ! अतः इससे मस्त उत्सव ढूँढना कठिन है और इसलिए यह मेरा प्रिय त्योहार है !

प्राचीन शब्दरूप इसका आरम्भिक शब्दरूप होलाका था। जैमिनि का कथन है कि 'होलाका' सभी आर्यो द्वारा सम्पादित होना चाहिए। काठकगृह्य में एक सूत्र है 'राका होला के', जिसकी व्याख्या टीकाकार देवपाल ने यों की है- 'होला एक कर्म-विशेष है जो स्त्रियों के सौभाग्य के लिए सम्पादित होता है, उस कृत्य में राका देवता है। एक दूसरा टिका के अनुसार 'होलाका' उन बीस क्रीड़ाओं में एक है जो सम्पूर्ण भारत में प्रचलित हैं। इसका उल्लेख वात्स्यायन के कामसूत्र में भी हुआ है जिसका अर्थ टीकाकार जयमंगल ने किया है। फाल्गुन की पूर्णिमा पर लोग श्रृंग से एक-दूसरे पर रंगीन जल छोड़ते हैं और सुगंधित चूर्ण बिखेरते हैं। हेमाद्रि ने बृहद्यम का एक श्लोक उद्भृत किया है। जिसमें होलिका-पूर्णिमा को हुताशनी कहा गया है। लिंग पुराण में आया है- 'फाल्गुन पूर्णिमा को 'फाल्गुनिका' कहा जाता है, यह बाल-क्रीड़ाओं से पूर्ण है और लोगों को विभूति, ऐश्वर्य देने वाली है।' वराह पुराण में आया है कि यह 'पटवास-विलासिनी' है।
होलिका हेमन्त या पतझड़ के अन्त की सूचक है और वसन्त की कामप्रेममय लीलाओं की द्योतक है। मस्ती भरे गाने, नृत्य एवं संगीत वसन्तागमन के उल्लासपूर्ण क्षणों के परिचायक हैं। वसन्त की आनन्दाभिव्यक्ति रंगीन जल एवं लाल रंग, अबीर-गुलाल के पारस्परिक आदान-प्रदान से प्रकट होती है।

होलिका हेमाद्रि ने भविष्योत्तर से उद्धरण देकर एक कथा दी है। युधिष्ठिर ने कृष्ण से पूछा कि फाल्गुन-पूर्णिमा को प्रत्येक गाँव एवं नगर में एक उत्सव क्यों होता है, प्रत्येक घर में बच्चे क्यों क्रीड़ामय हो जाते हैं और 'होलाका' क्यों जलाते हैं, उसमें किस देवता की पूजा होती है, किसने इस उत्सव का प्रचार किया, इसमें क्या होता है और यह 'अडाडा' क्यों कही जाती है। कृष्ण ने एक किंवदन्ती कही। राजा रघु के पास लोग यह कहने के लिए गये कि 'ढोण्ढा' नामक एक राक्षसी है जिसे शिव ने वरदान दिया है कि उसे देव, मानव आदि नहीं मार सकते हैं और न वह अस्त्र शस्त्र या जाड़ा या गर्मी या वर्षा से मर सकती है, किन्तु शिव ने इतना कह दिया है कि वह क्रीड़ायुक्त बच्चों से भय खा सकती है। तब पुरोहित ने मुहूर्त निकला और कहां फाल्गुन की पूर्णिमा को जाड़े की ऋतु समाप्त होती है और ग्रीष्म ऋतु का आगमन होता है, तब लोग हँसें एवं आनन्द मनायें, बच्चे लकड़ी के टुकड़े लेकर बाहर प्रसन्नतापूर्वक निकल पड़ें, लकड़ियाँ एवं घास एकत्र करें, रक्षोघ्न मन्त्रों के साथ उसमें आग लगायें, तालियाँ बजायें, अग्नि की तीन बार प्रदक्षिणा करें, हँसें और प्रचलित भाषा में भद्दे एवं अश्लील गाने गायें, इसी शोरगुल एवं अट्टहास से तथा होम से वह राक्षसी मरेगी। जब राजा ने यह सब करवाया तो राक्षसी मर गयी और वह दिन 'अडाडा' या 'होलिका' कहा गया। आगे आया है कि दूसरे दिन चैत्र की प्रतिपदा पर लोगों को होलिकाभस्म को प्रणाम करना चाहिए, मन्त्रोच्चारण करना चाहिए, घर के प्रांगण में वर्गाकार स्थल के मध्य में काम-पूजा करनी चाहिए। काम-प्रतिमा पर सुन्दर नारी द्वारा चन्दन-लेप लगाना चाहिए और 'काम देवता मुझ पर प्रसन्न हों' ऐसा कहना चाहिए। इसके आगे पुराण में आया है- 'जब शुक्ल पक्ष की 15वीं तिथि पर पतझड़ समाप्त हो जाता है और वसन्त ऋतु का प्रात: आगमन होता है तो जो व्यक्ति चन्दन-लेप के साथ आम्र-मंजरी खाता है वह आनन्द से रहता है।'

Holi, also known as the "Festival of Colors," is a popular Hindu festival celebrated in India and other parts of the world. The festival is celebrated on the full moon day in the Hindu month of Phalguna, which falls in February or March of the Gregorian calendar.

The festival of Holi signifies the victory of good over evil, the arrival of spring, and the end of winter. The festival is celebrated with great enthusiasm and energy, and people of all ages, gender, and caste participate in the celebrations.

The Legend of Holi:

The festival of Holi has many legends associated with it, but the most popular one is the story of Prahlad and Hiranyakashipu. According to the legend, there was a demon king named Hiranyakashipu who wanted to kill his son Prahlad, who was a devotee of Lord Vishnu.

Despite his father's orders, Prahlad continued to worship Lord Vishnu. Hiranyakashipu's sister Holika had a boon that she could not be burned by fire, and so she decided to help her brother by taking Prahlad into a bonfire.

However, the fire burned Holika instead, and Prahlad was saved by Lord Vishnu's divine intervention. The festival of Holi celebrates the victory of good over evil and the end of the darkness.

The Celebration of Holi:

The celebrations of Holi usually begin on the night before the main festival day with a Holika Dahan, which is a ritual where people gather around a bonfire and offer prayers to Lord Vishnu. The bonfire represents the burning of Holika, the demon king's sister, who tried to harm Prahlad.

On the main day of the festival, people gather to play with colors and throw colored powder and water at each other. The festival is also celebrated with delicious food, sweets, and music.

In some parts of India, people also dress up in traditional clothes and perform cultural dances and songs. The festival of Holi is a time of joy, happiness, and unity, and it brings people of all communities and castes together.

The Significance of Holi:

The festival of Holi has both religious and cultural significance. From a religious perspective, Holi is associated with various Hindu mythologies, and it celebrates the victory of good over evil.

The festival is also associated with Lord Krishna, who is known for playing Holi with his friends and Radha, his beloved. The story of Krishna and Radha's playful color games is an integral part of Holi celebrations.

From a cultural perspective, Holi is a celebration of spring and the end of winter. The festival is an opportunity for people to come together and celebrate life, happiness, and love. The colors used during the festival represent the colors of spring and the vibrant and colorful nature of life.

In recent years, the festival of Holi has become a symbol of India's cultural identity, and it has been celebrated around the world by people of all cultures and backgrounds.

Conclusion:

The festival of Holi is a celebration of joy, happiness, and unity. It is a time for people to forget their differences and come together to celebrate life and love. The festival signifies the victory of good over evil, the end of winter, and the arrival of spring.

The festival of Holi has a religious and cultural significance, and it has been celebrated in India for centuries

Thursday, January 8, 2015

Sakat Chauth

Sakat Chauth

Sakat Chauth Vrat is observed on the fourth day of Krishna paksha, (the fading phase of moon) in the month of Magha according to Hindu lunar calendar. 

Sakat Chauth is also called Ganesh Chauth or Tilkuta Chauth. Lord Ganesha and the Moon God are worshiped on Sakat Chauth. This vrat is mainly observed in North India and this day is celebrated as Tilkut Chauth.

A full day fast is observed on this day. It is believed that fasting on Sakat Chauth removes all obstacles from life and Ganesha blesses his devotees with health, fortune and good children.

Sakat Chauth Vrat Method

On this day, married women who are observing the fast wake up early and take a bath, after which they wear new clothes, clean up the place of worship and chant “Om Ganeshaaya Namah" mantra108 times. During the day devotees observe a fast. However milk, tea and fruits are allowed.

In the evening a Mandap is decorated in which Ganesha idol is placed. The idol is decorated with flowers and Doorva (grass) and desserts prepared with sesame seeds (til) and jaggery are offered to Ganesha. These special sweets are called “Naivaidya”. At the end of this puja, the Ganesha arti is sung.Some people keep the Prasad of this puja in front of the Ganesha idol for all night and share it with family members next morning.

The Moon god is also worshiped on this day. At night, after the moonrise, Arghya is given to the moon and after hearing the Sakat Chauth katha, the fast is broken. If the moon is not visible due to rain and clouds, the puja is performed according to the moon rise time.

Tilkut is a traditional Indian sweet made with sesame seeds and jaggery. After offering some tilkut and modak to Ganesha, devotees distribute it as prasad (holy offering) to their friends and family members.

Married women pray for health, wealth and well-being of their children. Fasting on Sakat Chauth is considered very auspicious .Mothers observe fast on this day so the hurdles from the life of their kids are removed.

Significance of Tilkut on Sakat Chauth

Sesame seeds are a great source of many valuable elements such as protein, calcium, phosphorous and magnesium. The black sesame seeds are very beneficial as well and jaggery is a great source of iron and calcium .The mixture of both produce body heat, increase our immunity and prevents us from the bad effects of the cold climate.

Similarly Doorva (grass) is also considered good for detoxification of body. A healthy mind resides in a healthy body.  With a healthy mind one can overcome all the hurdles and obstacles in life. This is the real meaning of offering Tilkut and Doorva to Lord Ganesha.

Legend of Sakat Chauth

According to the belief, there was a family in which 2 brothers and their wives lived together. The elder one was rich and younger one was poor. Elder brother’s wife was greedy and very cruel, but the wife of the younger brother was a devotee of Ganesha .On the day of Sakat Chauth, she performed puja but she had nothing to offer to Ganesha, so she asked the elder brother’s wife for some food, but that cruel lady insulted her and didn’t give her anything. The younger wife was very sad and tired so she went to sleep. 

At night Lord Ganesha visited her home and blessed her with a lot of gold and diamond jewellery. When the greedy wife of the rich brother saw this, she also repeated the same procedure and invited Ganesha. But the angry Ganesha did not please and cursed her lot. The greedy lady realized her mistake, she could gain good fortune only after  worshiping Ganesha with full devotion on Sakat Chauth.

Ever since then people started worshiping Lord Ganesha on Sakat Chauth to get blessings from him.

श्री गणेश संकट चौथ व्रत | Ganesh Sankat Chauth Vrat | Ganesh Sankat Chauth Festival


श्री गणेश चतुर्थी के दिन श्री विध्नहर्ता की पूजा- अर्चना और व्रत करने से व्यक्ति के समस्त संकट दूर होते है. माघ माह के कृष्ण पक्ष चतुर्थी के दिन को संकट चौथ के नाम से भी जाना जाता है. इस तिथि समय रात्री को चंद्र उदय होने के पश्च्यात चंद्र उदित होने के बाद भोजन करे तो अति उत्तम रहता है. तथा रात में चन्द्र को अर्ध्य देते हैं.
हिन्दू धर्म शास्त्रों में के अनुसार भगवान श्री गणेश कई रुपों में अवतार लेकर प्राणीजनों के दुखों को दूर करते हैं. श्री गणेश मंगलमूर्ति है, सभी देवों में सबसे पहले श्री गणेश का पूजन किया जाता है. श्री गणेश क्योकि शुभता के प्रतीक है. पंचतत्वों में श्री गणेश को जल का स्थान दिया गया है. बिना गणेश का पूजन किए बिना कोई भी इच्छा पूरी नहीं होती है. विनायक भगवान का ही एक नाम अष्टविनायक भी है.
इनका पूजन व दर्शन का विशेष महत्व है.  इनके अस्त्रों में अंकुश एवं पाश है, चारों दिशाओं में सर्वव्यापकता की प्रतीक उनकी चार भुजाएँ हैं, उनका लंबोदर रूप "समस्त सृष्टि उनके उदर में विचरती है" का भाव है बड़े-बडे़ कान अधिक ग्राह्यशक्ति का तथा आँखें सूक्ष्म तीक्ष्ण दृष्टि की सूचक हैं, उनकी लंबी सूंड महाबुद्धित्व का प्रतीक है.

गणेश संकट चौथ व्रत का महत्व | Importance of Ganesha Sankat Chauth Fast

श्री गणेश चतुर्थी का उपवास जो भी भक्त संपूर्ण श्रद्धा व विश्वास के साथ करता है, उसकी बुद्धि और ऋषि-सिद्धि की प्राप्ति होने के साथ-साथ जीवन में आने वाली विध्न बाधाओं का भी नाश होता है. सभी तिथियों में चतुर्थी तिथि श्री गणेश को सबसे अधिक प्रिय होती है.

श्री गणेश संकट चतुर्थी पूजन | Sri Ganesha Sankat Chaturthi Worship

संतान की कुशलता की कामना व लंबी आयु हेतु भगवान गणेश और माता पार्वती की विधिवत पूजा अर्चना करनी चाहिए, व्रत का आरंभ तारों की छांव में करना चाहिए व्रतधारी को पूरा दिन अन्न, जल ग्रहण किए बिना मंदिरों में पूजा अर्चना करनी चाहिए और बच्चों की दीर्घायु के लिए कामना करनी चाहिए. इसके बाद संध्या समय पूजा की तैयारी के लिए गुड़, तिल, गन्ने और मूली को उपयोग करना चाहिए. व्रत में यह सामग्री विशेष महत्व रखती है, देर शाम चंद्रोदय के समय व्रतधारी को तिल, गुड़ आदि का अ‌र्घ्य देकर भगवान चंद्र देव से व्रत की सफलता की कामना करनी चाहिए.
माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी का व्रत लोक प्रचलित भाषा में इसे सकट चौथ कहा जाता है. इस दिन संकट हरण गणेशजी तथा चंद्रमा का पूजन किया जाता है, यह व्रत संकटों तथा दुखों को दूर करने वाला तथा सभी इच्छाएं व मनोकामनाएं पूरी करने वाला है. इस दिन स्त्रियां निर्जल व्रत करती हैं गणेशजी की पूजा की जाती है और कथा सुनने के बाद चंद्रमा को अर्ध्य देकर ही व्रत खोला जाता है.

holi basanta utsav